7077
views
views
चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ के कृषि आदान विक्रेता माहेश्वरी डिस्ट्रिब्युटर्स, अरिहन्त फर्टिलाइजर्स, भण्डारी मशीनरी मार्ट का उप निदेशक कृषि दिनेश कुमार जागा एवं सहायक निदेशक कृषि डॉ. शंकर लाल जाट ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कृषि आदान विक्रेताओं को निर्देश दिये कि राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा निर्देशों से प्रतिष्ठान पर आने वाले आदान क्रेता किसानों को भी जागरूक किया जावें।
वक्त निरीक्षण विक्रेताओं के यहाँ उपलब्ध बी. टी. कपास के पेकैटस का अवलोकन किया। कृषि एवं किसान कल्याण मत्रांलय भारत सरकार द्वारा BG II की दर 730/-प्रति पेकैट एवं BG I की दर 635/- प्रति पेकैट निर्धारित की गयी है इससे अधिक मुल्य न लेने हेतु पाबन्द किया है।