23037
views
views
चित्तौड़गढ़। लॉक डाउन के दौरान राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, चित्तौड़गढ़ आगार को श्रमिकों, प्रवासियों एवं व्यक्तियों को जिले एवं राज्य से बाहर पहुंचाने के लिए बसों के संचालन की अनुमति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने आदेश जारी कर बताया कि बसां का संचालन, यात्री संख्या प्रारंभ स्थल, गंतव्य स्थल, एवं आवश्यक सूचनाओं की पूर्ण जानकारी मुख्य प्रबंधक के द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद चित्तौड़गढ़ नम्रता वृष्णि एवं संबंधित उपखण्ड़ अधिकारियों को उपलब्ध करवाई जाने के पश्चात् ही बस का परिवहन किया जाएगा।
जिले से बाहर भिजवाएं जाने वाले श्रमिकों, प्रवासियों एवं व्यक्तियों की मेडिकल जाँच करवाने के पश्चात् ही रवानगी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।