views
97 नए संक्रमित मिले आंकाड़ा पंहुचा 3158 पर
एजेंसी । जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वाली की संख्या भी बढ रही है। प्रदेश में एक ही दिन में 12 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। लॉकडाउन फेज-3 के दूसरे दिन मंगलवार रात तक प्रदेश के 11 जिलों में 97 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं इसी के साथ अब आंकाड़ा 3158 पर पहुंच गया है। वहीं प्रदेश के जौधपुर में दिन प्रतिदिन कोराेना का कहर तेजी से बढ़ रहा है, सर्वाधिक 41 कोराना के नए मरीज सामने आए हैं, वहीं जयपुर में 25, चित्तौड़गढ़ व कोटा में 9-9, अजमेर में 05 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं भीलवाड़ा व टोंक जिले में कुछ दिन की राहत के बाद फिर से 2-2 नए मरीजों में काेरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। एवं अलरवर, भरतपुर, झालावड़ एवं राजसमंद जिले में 1-1 नए मरीज कारोना पॉजिटीव पाए गए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना के 3158 मरीज हो गए हैं। वहीं इस संक्रमण से जयपुर में छह एवं जौधपुर व कोटा में 3-3 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 89 पर पहंुच गया है
राजस्थान में
मंगलवार रात 9 बजे तक जयपुर में 1047, जोधपुर में 762, कोटा में 221, अजमेर में 177,
टोंक में 136, नागौर में 119, भरतपुर में 115, चित्तौड़गढ़ में 99, बांसवाड़ा में
66, झुंझुनू व झालावाड़ में 42-42 एवं भीलवाड़ा में 39, बीकानेर में 38 जैसलमेर
में 35, पाली में 28, दौसा में 21, धौलपुर व उदयपुर में 15-15 व चूरू में 14, अलवर
में 13, हनुमानगढ़ में 11, सवाई माधोपुर में 8, डूंगरपुर व सीकर में 7-7 व राजसमंद
में 5, प्रतापगढ़ में 4, करौली व बाड़मेर में 3-मरीज है। वहीं बारा जिले में एक
कोरोना संक्रमित है। राहत की बात
यह है कि अब तक 1525 संक्रमित मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं और इनमें से 1120 को
अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब प्रदेश में 1544 एक्टिव मरीज
हैं। राजस्थान में कुल 3158 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों
समेत 3095 राज्य के हैं। दो इटली के नागरिक और 61 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर
लाए गए भारतीय नागरिक हैं। अब तक प्रदेश में 1 लाख 34 हजार
987 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 3158 में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है,
वहीं 1 लाख 28 हजार 297 की रिपाेर्ट नेगिटीव आई है तथा 3532 सैम्पल जांच प्रक्रियाधिन
है।