views
लॉक डाउन उलंघन के मामले में चार गिरफ्तार
निंबाहेड़ा। नगर में कोविड-19 के बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए महाकर्फ्यू के दौरान पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दी है। इसे लेकर नगर की प्रमुख गलियों में बैरिकेड लगा दिए गए हैं। कर्फ्यू के बावजूद लोग घरों से निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया। मंगलवार को भी एक युवक घर के बाहर चबूतरे पर बैठा था, जो पुलिस को देख घर में घुस गया। इस पर पुलिस इसे घर से उठा लाई। इसी मामले में परिवार की महिलाओं ने वीडियो वायरल कर पुलिस पर मारपीट करने और पुत्र के स्थान और पिता को थाने ले जाने का आरोप लगाया। वहीं निंबाहेड़ा पुलिस ने मंगलवार को लॉक डाउन के उल्लंघन के मामले में चार जनों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार निंबाहेड़ा के हॉट स्पॉट क्षेत्र की गलियों को बांस-बल्ली बांध कर बन्द कर दिया है। ऐसे में बाहर घूमते पाए जाने पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग भी किया जा रहा है। मंगलवार को कोतवाली थाने में चार के विरुद्ध लॉक डाउन उल्लंघन के मामले में मामले दर्ज किए हैं, जिनमें शाहरुख खान पिता मोहम्मद शब्बीर निवासी जावद दरवाजा, विष्णु पिता सांवरिया राम निवासी शास्त्री कॉलोनी, राजू पिता उदय लाल माली निवासी शास्त्री कॉलोनी, लोकेश पिता शिवलाल माली निवासी इंदिरा कॉलोनी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह लोग महाकर्फ्यू के दौरान बाहर घूम रहे थे, जिनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत लॉक डाउन का उल्लंघन के मामले में मामला दर्ज किया है। इधर, इनमें से एक आरोपित के परिवार की महिलाओं ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि इनका पुत्र वृद्ध दादी के साथ चबूतरे पर बैठा था। इतने में पुलिस की गाड़ी आ गई, जिसे देख कर भाग कर घर में घुस गया। इसे देख पुलिस ने घर में घुस कर मारपीट शुरू कर दी। महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की है। बाहर पुत्र बैठा था लेकिन पुलिस उसके पिता को अपने साथ थाने ले गई। जानकारी मिली है कि कर्फ्यू में घर से बाहर निकलने पर मनाई है। इसके बावजूद युवक घर के बाहर चबूतरे पर बैठा था। जैसे ही पुलिस मोहल्ले में आई तो यह पुलिस को देखकर घर में घुस गया। ऐसे में पुलिस इसे घर से उठा लाई। पड़ोस में रहने वाले किसी व्यक्ति ने इसे पुलिस के पकड़ ले जाते का वीडियो भी बना लिया, जो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।