views
चितौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में कोरोना वायरस के ख़ौफ के बीच करीब 10 दिन बाद अच्छी खबर सामने आई है। उदयपुर चिकित्सालय में उपचारत कोरोना संक्रमित 9 रोगियों के पोजिटिव आने के बाद पहेली रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ऐसे में यह पूरे जिले के लिए खुशी की खबर है। जानकारी के अनुसार गत शनिवार को पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद मंगलवार सुबह तक यह आंकड़ा 100 तक पहुंच गया। मंगलवार सुबह के बाद निम्बाहेड़ा में कोई पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई थी। पीएमओ मंसूर खान ने बताया कि बुधवार को आई दूसरी जांच रिपोर्ट में 9 संक्रमितों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जानकारी के अनुसार उदयपुर महाराणा भोपाल हॉस्पिटल में उपचाररत कोरोनावायरस पॉजिटिव पेशेंट्स में से 9 मरीजों की प्रथम जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ऐसे में संभावना है कि धीरे-धीरे निम्बाहेड़ा में कोरोना के संक्रमित शीघ्र स्वस्थ्य होंगे। इधर, बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से निम्बाहेड़ा में पहले जिसकी मृत्यु हो गई थी उसकी पत्नी भी इन नो रोगियों में शामिल है।