9723
views
views
कोटा। राजस्थान शिक्षक संघ (युवा) के प्रदेशाध्यक्ष आर सी जाखड़ के निर्देशानुसार व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जे.पी.वर्मा के सानिध्य में संघ प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए उच्च पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से जिला शाखा चित्तौडगढ़ के भैंसरोड़गढ़ ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में शिक्षक मानसिंह गुर्जर को नियुक्त किया गया ।
इस दौरान शिक्षक मानसिंह गुर्जर के ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति खबर सुनकर क्षेत्र के युवा शिक्षको में खुशी की लहर दौड़ उठी , संघ से जुड़े व अन्य सभी शिक्षक गण साथियों व सदस्यों द्वारा सोशल मीडिया सहित फोन के माध्यम से ब्लॉक अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर को हार्दिक शुभकामनाएं दी , इस क्रम में ब्लॉक अध्यक्ष मानसिंह ने सभी को धन्यवाद देकर हार्दिक आभार व्यक्त कर किया ,
जानकारी के अनुसार मानसिंह गुर्जर पूर्व में भी रीट भर्ती 2017 में संघर्ष की मिसाल पूरे राजस्थान में पेश कर चुके है , शिक्षक के हितों के लिये सदैव संघर्षरत रहते है ,
ब्लॉक अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर ने बताया कि संघ की नीति अनुसार शीघ्र संघ के सदस्यों से विचार -विमर्श कर क्षेत्र में नवीन ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा ।
इसी क्रम में शिक्षक रामदास मीणा, सत्यजोग राव,रविकांत मीणा ,बिजेंद्र सिंह गुर्जर, हनुमान प्रजापति,आरिफ मोहम्मद,सुरेंद्र मीना,ऋषि चौधरी,हंसराज चेचट, आदि शिक्षकों ने मानसिंह के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त होने पर खुशियां जाहिर की ।