views
छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी उपखण्ड क्षेत्र के 3441 अफीम किसानों के अफीम तुलाई के लिए तहसील रोड़ स्थित दयानन्द वाटिका में तुलाई केंद्र बनाया गया है। जहाँ अफीम की सुरक्षा के साथ साथ किसानों के लिए पेयजल,छाव के लिए टेंट सहित सभी माकुल व्यवस्था की गई है। प्रथम दिन तुलाई केंद्र पर छायण खुर्द,खेड़ा केसुन्दा,भैरवी कम्बोलिया,करणपुर कला,सालेड़ा, उण्डावेला गांवो के 59 किसान बुधवार को अपनी अफीम लेकर पहुचे जहाँ कोविड-19 तहत स्वास्थ्य कर्मियों ने आवश्यक स्क्रीनिंग कर सेनेटाइजर कर मास्क देकर दो पालियों में अपनी अफीम तुलाई। जिला अफीम अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को गागरोल अ एवं बी पार्ट के 75 किसानों की अफीम तुलाई की जाएगी। वही नारकोटिक्स विभाग के कृषि निरीक्षक एमके जैन ने बताया कि तौल केंद्र में किसानों को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े। इसके लिए विभाग की ओर सभी बंदोबस्त किए गए हैं। अफीम तुलाई के बाद किसानों को उपज का भुगतान बैंक खातों में किया जा रहा है।