7140
views
views
छोटीसादड़ी। शहर में अन्नपूर्णा रसोई जनसेवा के माध्यम से प्रतिदिन भामाशाहो के सहयोग से असहाय व जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरण किए जा रहे हैं। भोजन सेवा के इस प्रकल्प तहत अभी तक 10 हज़ार 150 भोजन के पैकेट वितरण किए जा चुके हैं। इस दौरान रामचंद्र माली,ललित कासमा, हेमंत जोशी, गुणवंत लाल चोरड़िया, प्रकाश कुमावत, अजीत दुग्गड़,दिनेश वैष्णव, दुर्गादास तनवाड़ी, रानू सोनी, सुभाष पाटीदार, देवीलाल कुमावत, भोपराज जटिया आदि सहयोग दे रहे हैं।