प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - स्थाई वारंटी को पकड़ने गए पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला, अस्पताल में कराया भर्ती
views
छोटीसादड़ी। कई मामलों में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पकड़ने गए पुलिसकर्मी पर परिजनों ने जानलेवा हमला कर दिया जिसके चलते पुलिसकर्मी के सिर में गंभीर चोट आने पर छोटीसादड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीआई रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि छोटीसादड़ी पुलिस थाने में विभिन्न मामलों में फरार चल रहे कारुण्डा ग्राम पंचायत में स्थित चौकी खेड़ा गांव निवासी गोपाल पुत्र मनालाल मीणा की सूचना मिलने पर बिट कांस्टेबल जोगाराम जब चौकीखेड़ा गांव में गोपाल मीणा को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंचा तो उसके परिजनों ने जोगाराम पर जानलेवा हमला कर दिया जिसके चलते जोगाराम के सिर में गंभीर चोट आई। घायल जोगाराम ने तुरंत अपने सिर को एक कपड़े से बांधकर घायल अवस्था में ही पुलिस थाने में सूचना दी जिस पर तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल कॉन्स्टेबल जोगाराम को छोटीसादड़ी चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया जिसका चिकित्साकर्मियों ने उपचार शुरू कर दिया गया। इस दौरान अस्पताल में रविंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक शिव सिंह चौहान सहित पुलिस कर्मी मौके पहुंचे और घटना की जानकारी ली।