views
छोटीसादड़ी। उपखंड के बम्बोरी ग्राम पंचायत में रविवार को एक कोरोना पॉजिटीव संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने पूरे गांव में कर्फ्यू लगाने व चिकित्सा विभाग ने कान्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए जाल फैलाया और एक के बाद एक करीब 54 प्राइमरी कान्टेक्ट लोगो को केन्द्रो पर आइसोलेट कर संपर्क में आने वाले लोगों का पहला सैंपल भेजा गया था। जिनमे से मंगलवार को परीक्षण में 34 की ओर बुधवार को शेष 20 की रिपोर्ट आई है। इनमें किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। सभी 54 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगिटिव आने पर प्रशासन ने सभी को एकांतवास से रिलीज कर उनके घर पर होम आइसोलेट कर दिया गया है। सभी को प्रशासन की निगरानी ओर इंचार्ज दीपक राज भाटी ओर दीपक राव मराठा सहित मेडिकल स्टाफ की मौजूदगी में 108 एम्बुलेंस से रवाना किया गया। सभी से शपथ पत्र भरवाकर स्थानीय चिकित्सा अधिकारी अजय देव मीणा ने सभी को होम आइसोलेट कर कड़ी निगरानी रखा। जब तक पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से ठीक होकर उसकी रिपोर्ट नेगिटिव ना हो जाये। वही 51 सेकंडरी कान्टेक्ट लोगो करजू व देवाक माता स्थित केंद्रों पर कवारेंटेन किया गया था। जिन्हें भी बुधवार दोपहर घर भेज दिया गया।