140133
views
views
चितौड़गढ़। जिले के निम्बाहेड़ा में 36 घंटे से भी अधिक की शांति के बाद बुधवार रात फिर कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बड़ा है। बुधवार रात हुई जांच रिपोर्ट में 16 नए पॉजिटिव सामने आये हैं। ऐसे में चितौड़गढ़ जिले में कुल 117 संक्रमित हो गए हैं।इनमें से एक भदेसर उपखंड के बरखेड़ा का है। वहीं 116 संक्रमित निम्बाहेड़ा के हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई। नए संक्रमित सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला कलक्टर चेतनराम देवड़ा ने भी 16 नए संक्रमित रोगी बढ़ने की पुष्टि की है।
जिले में कोरोना संक्रमण का एक मामला मंगलवार रात को भदेसर उपखंड में सामने आया था। वहीं बुधवार को निम्बाहेड़ा से अच्छी ख़बर ही मिल रही थी। लेकिन रात को पुनः बुरी खबर सामने आई और 16 नए संक्रमित रोगी सामने आए हैं।