views
छोटीसादड़ी। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआई रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एसपी पूजा अवाना द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए गठित टीम में उपनिरीक्षक शिवसिंह चौहान,हेड कांस्टेबल दुर्गासिंह,कॉन्स्टेबल जयसिंह, सुरेशचंद्र जाट,मानसिंह शैतान सिंह द्वारा एनडीपीएस एक्ट में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी रमेश उर्फ रामेश्वर पिता चमन लाल मेघवाल निवासी उठेल खेड़ा थाना निकुंभ जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि तत्कालीन उप निरीक्षक ओकार सिंह छोटीसादड़ी ने प्रकरण दर्ज कराया कि कारूंडा चौराहे पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान नाकाबंदी एक कार से 8 कट्टो में 110 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जप्त कर आरोपी पूरणमल पिता नाथू लाल मेघवाल निवासी भदेसर जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया था। और कार चालक आरोपी रमेश उर्फ रामेश्वरलाल पिता चमन लाल मेघवाल निवासी उठेलखेड़ा मौके से फरार कार छोड़कर भाग गया था। जो प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसको टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी न्यायालय से प्राप्त कर आरोपी डोडाचुरा किसको देने जा रहा था। इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।