views
निंबाहेड़ा। राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं इंदिरागांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर नगर की जनता से अपील की है कि कोविड-19 की जांच एवं क्वॉरेंटाइन सेंटर जाने से नहीं डरे क्योंकि कोरोनावायरस को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा जांच करनी होगी एवं सैंपल देने के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर जाना होगा, जिससे कि संक्रमण को रोका जा सके और साथ में आग्रह किया कि सजग एवं जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए स्वयं आगे आकर अपनी जांच करवाएं। यह भी आग्रह किया कि नगर वासियों एवं उनके परिवार को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने के लिए यह अत्यंत आवश्यक है। ओर बताया कि निंबाहेड़ा में कल रात भी पॉजिटिव केस सामने आये हे, नौ लोग इलाज के बाद हैं। पॉजिटिव आए सभी लोगों के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है और यह सभी जल्द स्वस्थ होंगे। कोरोना से डरे नहीं आगे आकर अपनी जांच कराएं।