15855
views
views
सांडेराव ।उपखंड अधिकारी राजेन्द्रसिंह सिसोदिया की अगुवाई में तहसीलदार जवाहरराम चोधरी ,बीसीएमओ डॉ शरद सक्सेना ,बीसीओ प्रमोद गिरी सहित ग्राम पंचायत के कार्मिक मोके पर पहुंचे !नेतरा गाँव को सील किया ! कोरोना पोजिटिव वाले मकान सहित आसपास के सभी घरो को फायर मशीन से सेनेटेजर करवाया जा रहा हे ! मोके पर पीपीई किट पहनकर चिकित्सा कार्मिक जुटे हे ! मरीज को बुधवार ही पाली रेफर किया गया था जो अब पाली के स्पेशियल वार्ड में हे !आज उसकी पोजिटिव रिपोर्ट आने पर कार्यवाई की गई हे ! गत 30 अप्रेल को ही अहमदाबाद से सुमेरपुर होते हुए नेतरा गाँव आया हे मरीज लालाराम पुत्र जीवाराम मेघवाल के यहा सम्पर्क लोंगो की लिस्ट तेयार की जा रही हे !