5565
views
views
राजस्थान के प्रवासी मजदूर उड़ीसा से भी आज बड़ी संख्या में कोटा पहुंचे थे। जिन्हें मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर हाड़ौती विकास मोर्चा के संभाग अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने भेजने की व्यवस्था की है। इन सभी मजदूर परिवारों को बोरखंडी स्कूल में रुकवाया गया था। यहां पर भोजन और पानी की व्यवस्था की। इसके अलावा को रोडवेज के प्रबंधन और संबंधित जिलों के कलेक्टर से बात करते हुए कोटा से इन्हें गंतव्य तक भिजवाया गया। इन्हें पहले अजमेर और जयपुर भेजा गया है, वहां से इनके जिलों के लिए भी बसें मिलेगी। मजदूरों को रास्ते का भोजन और पानी की व्यवस्था भी इनके लिए की गई है। मजदूरों के साथ उनके छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं भी हैं।