views
सीधा सवाल । चितौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना वायरस के खौफ के बीच शुक्रवार सुबह अच्छी खबर मिली है। चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा से जांच के लिए 6 मई को भेजे गए सभी 144 नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। ऐसे में जहां जिले की जनता में संतोष है तो वही प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों में भी खुशी का माहौल है।
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले में अब तक 117 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, जिनमें से 116 निंबाहेडा नगरपालिका क्षेत्र के हैं। वही एक संक्रमित व्यक्ति भदेसर तहसील के बरखेड़ा का रहने वाला है। ऐसे में प्रशासन ने कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को क्वॉरेंटाइन कर सैंपल लेने की व्यवस्था में तेजी लाई। ऐसे में गत 6 मई को 144 सैंपल लिए गए थे। इनकी जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। सभी 144 ही नमूने नेगेटिव प्राप्त हुए। इससे जिले के लोगों में खुशी का माहौल है। कोरोना की चेन भी टूटती हुई दिख रही है। चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर चेतनराम देवड़ा ने बताया कि 6 मई को लिए सभी 144 नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना की जांच के लिए सैम्पल अब भीलवाड़ा भेजे जा रहे हैं। भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज को सैम्पल की जांच का काम सौंपे जाने के बाद नमूनों के परीक्षण में तेजी आई है।