views
26 नए संक्रमित मिले संख्या बढ़कर हुई 3453
एजेंसी । जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लॉकडाउन फेज-3 के पांचवे दिन एक और कोरोना संक्रमित की मौत के साथ ही प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 100 पर पहुंच गया है, वहीं 8 जिलों में कोरोना के नए मरीज मिलने के साथ ही कोरोना पॉजिटीव मरीज की संख्या बढ़कर 3453 हो चुकी है। जिसमें कोटा में 8, जयपुर में 6, पाली में 5 एवं अजमेर, उदयपुर व झालावाड़ा में 2-2 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं, तथा अलवर जिले में 1 नया मरीज कारोना पॉजिटीव पाया गया हैं। इन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना के 3453 मरीज हो गए हैं। वहीं इस संक्रमण से अजमेर में 1 कोरोना मरीज की मौत हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 100 पर पहंुच गया है।
राजस्थान में शुक्रवार
प्रात: तक जयपुर में 1117, जोधपुर में 842, कोटा में 231, अजमेर में 189, टोंक में
136, नागौर में 119, भरतपुर व चित्तौड़गढ़ में 116-116, बांसवाड़ा में 66, पाली
में 55, झालावाड़ में 47, झुंझुनू में 42, भीलवाड़ा में 39, बीकानेर में 38, जैसलमेर
में 35, उदयपुर में 22, दौसा में व धौलपुर में 21-21, अलवर में 19, चूरू 14,
हनुमानगढ़ में 11, डूंगरपुर व सवाई
माधोपुर में 9-9, सीकर में 8, राजसमंद में 7, प्रतापगढ़, जालौर व करौली में 4-4, बाड़मेर
में 3 मरीज है। वहीं बांरा व सिरोही जिले में एक-एक कोरोना संक्रमित है। राहत की बात
यह है कि अब तक 1903 संक्रमित मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं और इनमें से 1523 को
अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब प्रदेश में 150 एक्टिव मरीज हैं। राजस्थान में कुल 3453 संक्रमितों
में से तब्लीगी जमातियों समेत 3348 राज्य के हैं एवं दो इटली के नागरिक और 61 ईरान
से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक हैं।