views
छोटीसादड़ी। लॉकडाउन 3.0 के बाद से कदम-कदम पर सोशल डिस्टेंस के कायदे टूटते हुए नजर आ रहे हैं। सुबह शहर में एकबारगी सामान्य दिनों जैसा नजारा नजर आया। कई व्यापारियों ने अनुमति नहीं होने के बाद भी दुकान खोल ली। दुकानों पर मास्क नही लगाने से लेकर दुकान पर भीड़ एकत्रित होने लगी है। जबकि प्रशासन ने अभी इतनी छूट नहीं दी। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि यदि हम ऐसे ही लापरवाही बरतते रहे तो कैसे कोरोना को हराएंगे ? लोगों ने बताया कि मॉडिफाइड लॉकडाउन को लेकर लोगों में अब भी संशय का माहौल बना है। बाजार से लेकर सड़कों तक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना नहीं हो पा रही। काफी लोग बिना काम के ही सड़कों पर इधर-उधर धूमते नजर आ रहे हैं तो दुकानों के बाहर उमड़ती भीड़ इस बदले हुए लॉकडाउन को आजादी समझ रहे हैं। पुलिस माइक अनाउंसमेंट और गश्त के जरिए अब भी लोगों से समझाइश करने में ही जुटी है। लाॅकडाउन की बेहतर पालना कराने के लिए हेड कांस्टेबल उम्मेद सिंह, गोविंद सिंह, मनरूप सहित पुलिसकर्मी बार बार राउंड करके बेवजह बाहर निकलने वालो से अपील करते दिख रहे हैं। पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग रखने की समझाइश भी करती नजर आ रही है। वही शहर के मुख्य बाजार में दुकानें जब सुबह खुली तो लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा। न सोश्यल डिस्टेसिंग की पालना हुई न मास्क पहनने की अनिवार्यता दिखी। लोग बेसब्र होकर पहले खरीद के लिए जुटने लगे।