views
छोटीसादड़ी। जिले के छोटीसादड़ी थाना इलाके के केसुंदा गांव में गुरुवार रात को दो पक्षों में हो रही मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी एक पक्ष ने पथराव किया। जिसमें एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस संबंध में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोककुमार मीणा ने बताया कि केसुंदा गांव में रात को दुकानें खोलने और बंद करने के पुराने मामले में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें किसी ने पुलिस को सूचना दी कि फायरिंग भी हुई है। इस पर एएसआई शिशुपालसिंह और चार पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जहां एक पक्ष ने अंधेरे में पथराव किया। जिससे पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। इस संबंध में पुलिसकर्मियों को छोटीसादड़ी चिकित्सालय में लाया और उपचार कराया गया। इस संबंध में पुलिस की ओर से नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। कन्हैयालाल और अन्य लोगों ने एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ पथराव और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।