7938
views
views
एसेन्सी । जयपुर। राजस्थान में कोरोना से जयपुर में एक और संक्रमित की मौत
हो गई। इसके साथ ही शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा सौ
तक पहुंच गया। प्रदेश में शुक्रवार दोपहर तक 64 नए मरीजों में संक्रमण की
पुष्टि हुई। इनमें जयपुर में 26, अजमेर व जोधपुर में 9-9, कोटा में 8, पाली
में 5, अलवर, झालावाड़ व उदयपुर में 2-2 तथा सीकर में एक नया संक्रमित का
पता चला। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश के 31 जिलों में कोरोना के 3491 मरीज हो
गए हैं।
राहत
की बात यह है कि अब तक कोरोना संक्रमित 1916 मरीज रिकवर हो चुके हैं और
इनमें से 1620 को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। चिकित्सा विभाग
के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1137,
जोधपुर में 851, कोटा में 231, अजमेर में 196, टोंक में 136, नागौर में
119, भरतपुर व चित्तौडग़ढ़ में 116-116, बांसवाड़ा में 66 कोरोना रोगी हैं।
इसके अलावा पाली में 55, झालावाड़ में 47, झुंझुनूं में 42, भीलवाड़ा में
39, बीकानेर में 38, जैसलमेर में 35, उदयपुर में 22, धौलपुर व दौसा में
21-21, अलवर में 20, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, डूंगरपुर में 9,
राजसमंद में 7, करौली, जालोर व प्रतापगढ़ में 4-4, बाड़मेर में 3, सिरोही व
बारां में 1-1 संक्रमित हैं।
प्रदेश
में अब तक 1 लाख 52 हजार 245 नमूनों में से 3491 में संक्रमण की पुष्टि
हुई है। जबकि, 1 लाख 46 हजार 198 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
अभी 2 हजार 556 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है। प्रदेश के कुल 3491
संक्रमितों में से 2 इटली के नागरिक, 61 ईरान से रेस्क्यू कर जोधपुर व
जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक तथा 42 सीमा सुरक्षा बल के जवान हैं।