5502
views
views
जयपुर। भारतीय रेल ने 5231 डिब्बों को कोविड केयर सेंटर में
तब्दील किया है। इन रेल डिब्बों को 215 रेलवे स्टेशनों पर खड़ा किया जा सकता
है। इनमें से 85 स्टेशनों पर रेलवे की ओर से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई
जाएंगी। शेष 130 स्टेशनों पर ये डिब्बे राज्य सरकारों को दिये जाएंगे
बशर्ते वे इनमें स्वास्थ्य सुविधाएं और दवाइयाँ मुहैया करने की सहमति
प्रदान करते हैं। राजस्थान के 19 स्टेशनों पर यह सुविधा दी जा सकेगी।
कोविड
केयर सेंटर में बदले गए इन डिब्बों में पानी, बिजली, मरम्मत, खान-पान और
सुरक्षा व्यवस्था रेलवे की ओर से की जाएगी। इनका इस्तेमाल कोरोना के हल्के
संक्रमण से पीड़ित मरीजों के लिए किया जा सकता है। वह राज्य भी इनका उपयोग
कर सकते हैं, जिनके पास कोरोना के संदिग्ध अथवा पीड़ित मरीजों के आइसोलेशन
की क्षमता समाप्त हो गई है।
केन्द्रीय
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार रेलवे
के इन कोविड केयर सेंटर का इस्तेमाल करने के लिए राज्य सरकारों को अपनी
मांग भारतीय रेल को भेजनी होगी। आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रेलवे
इनको राज्य सरकार द्वारा मांग की गई स्टेशन पर जिला कलैक्टर या उनके
द्वारा अधिकृत व्यक्ति को सुपुर्द करेगा।
राजस्थान
में जिन स्टेशनों पर इन कोविड केयर रेल डिब्बों को खड़ा किया जा सकता है
उनमें अजमेर जंक्शन, भगत की कोठी जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चुरू, जयपुर,
जैसलमेर, जोधपुर जंक्शन, मदार अजमेर, मेड़ता रोड नागौर, सीकर, श्रीगंगानगर,
सूरतगढ़, उदयपुर, कोटा और चित्तौड़गढ़ स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों पर
वॉटरिंग और चार्जिंग दोनों की सुविधा उपलब्ध होगी। आबू रोड सिरोही, मुनाबाव
बाड़मेर और हनुमानगढ़ स्टेशनों पर केवल वॉटरिंग की व्यवस्था होगी।