views
दुर्घटना स्थल पर पहुचे जिला कलेक्टर, एसपी,डीएसपी ओर थानाधिकारी
-चडुआल में मातम साया, घरों में नही जले चुल्हे
-एक ही राजपुरोहित परिवार के थे लोग
-छः की मौत, दो को मेहसाणा गुजरात रेफर किया
मोहन देशप्रेमी
सीधा सवाल।सिरोही/जावाल। जिले के आबूरोड सिटी के निकट स्थित किवरली में एक दर्दनाक हादसे में गलत दिशा में तेज रफतार इनोवा में सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी जिसमें कार सवार छ लोगों की मौत हो गयी। घटना के बाद शव कारो में ही फंसे रहे जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना की मिलने पर सदर थाना पुलिस मय जाब्ते के मौके पर पहुंच क्रेन व स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकालकर मोर्चरी पहुंचवाया। घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल भी दुर्घटना स्थल ओर ट्रॉमा सेंटर पहुँचे ओर घायलों की जानकारी ली और गुजरात रेफर के लिए ई पास भी जारी किया।जानकारी के अनुसार लाॅक डाउन के कारण अन्य राज्यों से प्रवासियों से आने का सिलसिला जारी है। इसी बीच महाराष्ट् कल्याण से कार में सवार होकर एक ही राजपुरोहित परिवार सिरोही जिले के चडुआल गांव आ रहा था। राजस्थान सीमा पार करने के बाद किवरली के पास पहुंचने पर सामने से आ रही इनोवा कार बेकाबू हो गयी तथा डिवाईडर को पार करते हुए सामने आते हुए कार को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनो ही कार के परखच्चे उड़ गये।हादसे के बाद धमाका सुन आस पास के लोग जमा हो गये। हादसे की जानकारी 108 एम्बुलेस और प्रशासन को दी और जिससे घायलों को ग्लोबल हास्पिटल ट्रॉमा सेन्टर पहुंचाया गया।इस दौरान सदर थानाधिकारी आनन्द कुमार मय जाब्ते मौके पर पहुंचे तथा क्रेन और लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाल कर मोर्चरी भिजवाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक कल्याणामल मीना, पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे।घटना में घायल दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गयी। घटना की सूचना पर तहसीलदार दिनेश आचार्य ने भी हास्पिटल पहुंच कर जानकारी ली। बताया जा रहा है की मृतक सभी एक ही राजपुरोहित परिवार के थे। वो अपने घर चडवाल जा रहे थे उसी दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस शव को मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच शुरु कर दी। तथा इनोवा चालक को गिरफतार कर लिया है। शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे । सूत्रो ने बताया कि इस दर्दनाक दुःखद हादसे में चडुआल निवासी गोविंद पुत्र भोमाजी राजपुरोहित, मांगु पत्नी गोविंद राजपुरोहित, गौतम पुत्र गोविंद राजपुरोहित, गोविंद का पोता व पुत्र प्रवीण का नन्हा बेटा व सवराटा निवासी विपूल पुत्र कालूराम राजपुरोहित की मौत हो गई तथा घायल प्रवीण पुत्र गोविंद राजपुरोहित व प्रवीण की छोटी पुत्री को मेहसाणा इलाज के लिए रेफर किया गया ।