57078
views
views
चितौड़गढ़। जिले में कोरोना पॉजिटिव रोगी मिलना कम नहीं हो रहे हैं। शनिवार को भी चार नए संक्रमित सामने आए हैं जो निम्बाहेड़ा के रहने वाले बताए हैं। ऐसे में जिले के संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 131 हो गई है। इसी के साथ निम्बाहेड़ा के संक्रमित 130 हो गए, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि निम्बाहेड़ा में करीब 14 दिन पूर्व शनिवार को पहला संक्रमित सामने आया था। इसके बाद लगातार रोगी सामने आ रहे हैं। वहीं शनिवार को भीलवाडा मेडिकल कॉलेज से जारी हुई जांच रिपोर्ट में 4 नए संक्रमित निकले हैं। जिसमें एक डेढ़ वर्ष का बालक भी शामिल है। इसकी पुष्टि प्रभारी अधिकारी हेमेंद्र नागर आरएएस ने की है।