views
रोडला। समीप के उम्मेदपुर ग्राम पंचायत में कोरोना महामारी बचाव एवं संक्रमण को रोकने हेतु राजीव गांधी सेवा केंद्र उम्मेदपुर में सरपंच स्वरूप कंवर बेदाना की अध्यक्षता में कोरोना कोर कमेटी की बैठक का आयोजन रखा गया बैठक में पीईईओ प्रतापाराम गर्ग ने जिला प्रशासन के आदेशानुसार ग्राम कमेटी का गठन किया गया जिसमें सभी पंचायत प्रतिनिधि पूर्व प्रतिनिधि पंचायत के सक्रिय समाज सेवी व स्थानीय नागरिकों को शामिल कर कोरोना के विरुद्ध जारी संघर्ष में सहयोग की अपील की गई। अचलसिह बेदाना ने लोगो को बताया की आमजन ने और जागृति लाने का प्रयास करने की जरूरत बताई ।उपस्थित सभी कोरोना वारिर्यस के द्वारा ग्राम पंचायत उम्मेदपुर के पीईईओ प्रतापराम गर्ग के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया इस अवसर पर इस मौके पर जवाई कमाण्ड संगम अध्यक्ष अजयपालसिंह बेदाना, ग्रामविकास अधिकारी नरेशकुमार मीणा,सहायक पीईईओ अचलसिह बालोत, बीएलओ मंशारामलुहार,मोरु बीएलओ महेश कुमार,बीएलओ मदनसुथार,पुखराज बोस,चेतन हंस, व्याख्याता हन्वतसिह हरजी, महावीरसिह सेदरिया बालोतान ,जितेन्द्र सिह, भरत शर्मा, भवरसिह बेदाना, कनिष्ट लिपिक ठानाराम चौधरी,पंचायत सहायक कल्याणसिह मोरुआ, खुशालसिह मोरु, पंचायत सहायक अजीतसिह बेदाना , विक्रमसिह बालोत सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजुद थे।