views
छोटीसादड़ी। विभिन्न मामलों में फरार आरोपी की जांच करने गए पुलिसकर्मी पर आरोपी के परिजनों द्वारा मारपीट कर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर घायल करने के मामले में छोटीसादड़ी पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। सीआई रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि विभिन्न मामलों के आरोपी कारुण्डा क्षेत्र के चौकी खेडा निवासी गोपालाल पुत्र मन्नालाल रावत के घर पुलिस कर्मी जोगाराम 7 मई को जांच करने गया। जहां जोगाराम पर प्रेमबाई एवं गोपाल लाल का लड़का और अन्य व्यक्तियों ने पुलिसकर्मी को जान से मारने की नियत धारदार हथियार व पत्थरों से मारपीट कर, राजकार्य में बाधा पहुंचाई ।जिसके कारण पुलिसकर्मी जोगाराम के सिर में एवं शरीर पर गंभीर चोट आई थी। जिसे छोटीसादड़ी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने हमला करने वाले आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। जिसमें उप निरीक्षक शिवसिंह, कांस्टेबल जयसिंह,सुरेश,देवकन्या,शैतान सिंह का गठन किया गया। टीम के प्रयास से घनश्याम सिंह पुत्र गोपाल लाल रावत मीणा,लाल सिंह पुत्र मोड़ सिंह, प्रेम बाई पत्नी गोपाल लाल रावत मीणा निवासी कारुण्डा चौकी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार को भी आरोपियों से बरामद कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वही आरोपी गोपाल रावत की तलाश की जा रही है।