views
निम्बाहेड़ा। कोराना वायरस के संक्रमण से सरकार द्वारा किये गए लॉक डाउन के अन्तर्गत निर्धन एवं असहाय लोगो के लिए एवं राजस्थान- मध्यप्रदेश की सीमा पर दोनों राज्यो से आने- जाने वाले लोगो की भोजन सेवा हेतु श्री सेवा संस्थान के तत्वावधान में समीपस्थ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चरलिया एवं जलिया विद्यालय में भोजन व्यवस्था शुरू की गई है ।
भोजन सेवा संयोजक राजेश धाकड़ सरपंच बांगरेड़ा ने बताया की चरलिया भोजनशाला से बॉर्डर पर मजदूरों एवं प्रवासियों के लिए भोजन के 500 से अधिक पैकेट एवं पोहे की व्यवस्था भी की जा रही है तथा जलिया के भोजन सेवा संयोजक अम्बालाल मीणा के अनुसार जलिया विधालय से निम्बाहेड़ा शहर में जरूरतमंदो के लिये 400 पैकेट बनवा कर वितरित करवाए जा रहे है ।
भोजन सेवा संयोजक ने बताया कि भोजन सेवा में ग्रामीण कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए भोजन व्यवस्था में सहयोग किया जा रहा है ।