views
छोटीसादड़ी। पुलिस ने केसुदा फायरिंग के मामले मे मुख्य आरोपी का सहयोगी अवैध पीस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। सीआई रवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 8 मई को प्रार्थी दशरथ पिता कन्हैयालाल आंजना निवासी केसुदा ने थाने में रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया कि 7 मई की रात को गुणवंत गांधी के घर के बाहर में व गुणवत गांधी,अशोक गांधी बैठे थे कि सवा नो बजे के करीब माताजी मंदिर की तरफ से छः - सात बाइक पर सवार होकर आए। ओर आते ही बंटी उर्फ विकास आंजना ने हवा मे फायर किया। सभी ने एक साथ सरियों ओर लट्ठ से हमला कर दिया। जिसस गम्भीर चोट आई। ओर बिच बचाव के आए गुणवत व अशोक गांधी उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने बताया कि मामले की गभीरता को देखत हुए एसपी पुजा अवाना के निर्देशन मे सीआई रविंद्र प्रताप सिंह व उपनिरीक्षक शम्भुलाल दमामी के नेतृत्व मे हेड कांस्टेबल उम्मेदसिंह कांस्टेबल हनुमान बिश्नोई,महीपाल सिंह, जयसिंह, सुरेश कुमार जाट की टीम गठित की और अभियुक्तो की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जिस पर टीम द्वारा तलाश के दौरान मामले के मुख्य आरोपी बंटी उर्फ विकास आंजना के सहयोगी घनश्याम पिता नारायणलाल आंजना निवासी केसुदा को अवैध पीस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस पीस्टल के बारे मे आरोपी स्व पुछताछ कर रही है। मामलें में अन्य सहयोगी अभियुक्तों के बारे में पुछताछ कर जांच की जा रही है।