views
छोटीसादड़ी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को मंत्रियों, विधायकों एवं सांसदों से संवाद के तहत सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ एवं राजसमंद जिले के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं निंबाहेड़ा के ताजा हालात पर भी विचार विमर्श किया।छोटीसादड़ी पंचायत समिति सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा करते हुए सहकारिता मंत्री आंजना ने राज्य में समर्थन मूल्य पर फसल खरीद की प्रगति, खरीद उपरांत भंडारण की समुचित व्यवस्था सहित राज्य के बाहर से प्रवासी कामगारों की सुरक्षित प्रदेश वापसी पर उनके लिए गांव के बाहर ही स्कूल बिल्डिंगों में क्वॉरेंटाइन सेंटर्स तैयार करने सहित वहां अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की,इस बारे में उन्होंने उनके प्रभार वाले जिले राजसमन्द में अपनाए गए इस प्रकार के मॉडल से प्राप्त निष्कर्षों का उपयोग करने का सुझाव भी दिया। मुख्यमंत्री गहलोत ने इस दौरान मंत्री आंजना से निंबाहेड़ा में कोरोना संक्रमण के बारे में सभी प्रकार की जानकारियां भी ली एवं उन्हें आश्वस्त किया कि निंबाहेड़ा के लिए जो भी जितना भी आवश्यक होगा वह किया जाएगा। मुख्यमंत्री गहलोत ने बातचीत के दौरान निंबाहेड़ा के कोरोना पॉजिटिव मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कोरोना की चेन जल्द ही टूटने का भरोसा जताया। इस दौरान पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना,नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष गोपाल शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।