views
आहोर। जालोर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा श्रमिकों के स्वास्थ्य चौपाल आयोजित की जा रही है।दलाराम प्रजापति ने बताया कि इन स्वास्थ्य चैपालों मनरेगा श्रमिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सावधानियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्हें मास्क या मुंह पर कपड़ा बांधकर कार्य करने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के साथ-साथ दिन में चार बार साबुन से हाथ धोने और स्वच्छता रखने के लिये जागरूक किया जा रहा है।सोमवार को आहोर पंचायत की ग्राम पंचायत भोरडा़ के बिजली गांव में चल रहे नरेगा कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक किया गया एवं मास्क वितरित किये गये। इस दौरान भोरडा़ ग्राम सेवक मागीलाल,पीईओ सुरेश , बीएलओ शांतीलाल, सरपंच प्रतिनिधि सुनील कुमार, दलाराम प्रजापति, ललीतदवे,बाबुभारती, लक्ष्मण खागडा़ व मानसिहं सहित कई जने मोजुद रहे।