6006
views
views
कैलाशनगर | समीप के मनादर सरपंच सुमित्रा देवी रावल ने ग्राम पंचायत मनादर में नरेगा कार्य का निरक्षण किया। इस दौरान सभी मजदूरों को सामाजिक दूरी बनाकर सोशल डिस्टेसिंग के साथ कार्य करने, माक्स पहने, साबुन से हाथ धोने व बाहर से आए प्रवासियों के परिवार के सदस्यों को 14 दिन तक जो कि होम क्वाइन्टर किये हुए है उनके परिवार के सदस्य को मनरेगा कार्य पर 14 तक नही आने की अपील आदि की जानकारी दी। सरपंच ने बताया कि नरेगा कार्य की चार साइड चल रही है उसमे करीबन 600 मजदूर काम कर रहे है। ग्राम पंचायत की और से मजदूरों को माक्स व सेनेटाइजर बांटे गए इस दौरान सरपंच सुमित्रा देवी रावल, ग्राम विकास अधिकारी अर्जुन मीना, उपसरपंच मुकेश पुरोहित,एलडीसी लिपिक महिपाल सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व उपप्रधान राजेन्द्र रावल आदि मौजूद थे।