10059
views
views
- 4300 की सैंपलिंग, 142 पॉजिटिव
चित्तौड़गढ़। जिले में संदिग्ध कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के सैंपल की जाँच रिपोर्ट जिला कलक्टर चेतन देवड़ा की पहल के चलते तीव्रता से प्राप्त होने लगी है। इस शीघ्रता के कारण संदिग्धों की पहचान एवं संक्रमण की रोकथाम में मदद मिल रही है। प्रारंभ में सैंपल की रिपोर्ट काफी देर से आने के कारण लोगों में संशय की स्थिति बन रही थी । जिला कलक्टर के मेडिकल कॉलेज के प्रभारी अधिकारियों से व्यक्तिगत स्तर पर सम्पर्क करने से सैंपल की रिपोर्ट जल्दी प्राप्त होने लगी है।
जिला कलक्टर के प्रयासो के चलते रविवार को 24 घंटों में 527 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसी प्रकार सोमवार सुबह भदेसर के 57 सैंपलों की रिपोर्ट भी प्राप्त हो गई है।
जिले से अब तक कोरोना संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों के 4300 सैंपल भेजे गए, जिसमें से 142 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तथा इनमें से दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। 3803 सैंपल नेगेटिव आए हैं, एवं 167 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। 56 सैंपल रिपिट हुए है। 134 सैंपल रिजेक्ट हुए है। पॉजिटिव पाए गए निम्बाहेड़ा निवासी दो व्यक्तियों के सैंपल उदयपुर में लिए गए थे।
उप जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा से अब तक कोरोना संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों के 2972 सैंपल भेजे गए, जिसमें से 141 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तथा इनमें से दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। 2486 सैंपल नेगेटिव आए हैं, एवं 157 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। 56 सैंपल रिपिट हुए है। 134 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं । यहाँ के दो व्यक्तियों के सैंपल उदयपुर में लिए गए।
इसी प्रकार जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ में अब तक कोरोना संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों के 1271 के सैंपल भेजे गए, जिसमें से 1 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह पाजिटिव सैंपल भदेसर के बरखेड़़ा निवासी व्यक्ति का है जिसका सैंपल जिला चिकित्सालय में लिया गया था। 1260 सैंपल नेगेटिव आए हैं, एवं 10 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है।
इसी प्रकार सामुदायिक चिकित्सालय भदेसर के द्वारा कोरोना संक्रमण के संदिग्ध 57 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
---000---