views
सीधा सवाल । चितौड़गढ़। शहर में बून्दी रोड़ स्थित दरगाह गैबी पीर साहब (रअ) में हज़रत पीरे तरीक़त सूफी हकीम अब्दुल करीम चिश्ती जमाली का उर्स का प्रोग्राम इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते व धारा 144 के वजह से निरस्त कर दिया गया था।ऐसे में उर्से हकीमें मिल्लत सादगी से घर में ही सिर्फ परिवार के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मनाया। साथ ही कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए शहर काज़ी ने रामद्वारा के संत रमताराम महाराज व दिग्विजय महाराज को माला पहना कर व बेजुबान परिन्दों के लिए परिण्डे देकर आपस में मुबारकबाद पेश की। इसी कड़ी में भोर में सेवा देने वाले अख़बार हॉकर दुर्गेश और नगर परिषद के कचरा पात्र वाहन के चालक भैरूसिंह को भी परिण्डे देकर शहर काजी ने इनके कार्य की प्रशंसा की। इस मौके पर सादिक हुसैन नीलगर, मौलाना असलम चिश्ती, सैयद वारिस अली, इक़बाल क़ुरैशी मौजूद थे।