5796
views
views
तखतगढ ।तखतगढ़का लाल जो कि अभी उदयपुर के वेदांशी कॉलेज ऑफ बीएससी नर्सिंग का 4th year का छात्र हैं, जो कि इस कोरोना महामारी के चलते अपनी सेवायें दे रहा हैं।CMHO उदयपुर के आदेशानुसार तथा कॉलेज के मार्गदर्शन के अनुसार कोरोना वायरस (Covid-19) के बारे मे घर - घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रहा है तथा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोगो को पेम्पलेट जागरूक कर रहा हैं जो कि समाज और देशहित का काम है तथा बेडवास स्थित GBH जनरल हॉस्पिटल में समय- समय अपनी सेवाएं देता रहता हैं।कॉलेज का एकमात्र छात्र दिनेश परमार पुत्र जवानाराम मेघवाल मामाजी गली तखतगढ जो कि पाली जिले का हैं,जो उदयपुर में रहकर अपनी निष्ठापूर्वक अपनी सेवायें दे रहा हैं।