5082
views
views
तखतगढ़।स्थानीयसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को फ्लोरेंस नाइटिंगेल की याद में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिग दिवस पर मंगलवार शाम को कोरोना वॉयरर्सो का पुष्पाहार पहनाकर बहुमान किया गया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी भरत कुमार सोनी ,अल्पेश माली ,चिकित्सा प्रभारी डॉ. रामधन बैरवा ने नर्सिंग स्टाफ की कोरोना महामारी के दौरान योगदान पर सराहना की । इस दौरान चिकित्सक मंगलसिंह, डॉ. वीजेन्द्र जीनगर, दंत चिकित्सक ओपी मीणा, मेल नर्स चंपालाल जीनगर आदि नसिर्गकर्मी मौजूद थे।