views
उदयपुर। एजेंसी। उदयपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ ही रहा है। बुधवार सुबह 12 और दोपहर में 10 नए संक्रमितों के साथ यह आंकड़ा 246 को छू गया। मंगलवार रात को एक संक्रमित की संख्या को लेकर जो असमंजस की स्थिति बनी थी, वह भी सुधर गई है। जयपुर की रिपोर्ट सही साबित हुई है। उदयपुर में चित्तौड़ों का टिम्बा क्षेत्र को चित्तौडग़ढ़ का मान लिया गया था, जबकि चित्तौड़ों का टिम्बा उदयपुर में ही है। जयपुर में मंगलवार रात को इसे सटीक रूप से दर्ज किया गया। उदयपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार सुबह इसकी पुष्टि की। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी के अनुसार उदयपुर में बुधवार सुबह मिले 12 नए संक्रमितों में से 6 मरीज हॉटस्पॉट बन चुके कांजी का हाटा-कानोड़ की हवेली-हेलावाड़ी के हैं, 2 संक्रमित गुलाबबाग क्षेत्र से, 2 जावरमाइंस क्षेत्र से, 1 सेक्टर-14 से और 1 सविना क्षेत्र से है। सेक्टर-14 में डिस्पेंसरी शहरी स्वास्थ्य केन्द्र (यूपीएचसी) के सामने वाले क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर-शिव पार्क के नजदीक कोरोना संक्रमित मिला है। इसके बारे में क्षेत्रवासियों से यह जानकारी सामने आई है कि किसी गमी के कारण संक्रमित महिला कांजी का हाटा में अपने परिजनों के यहां गई थी। आशंका है कि वे वहीं पर संक्रमित हुईं। इसके बाद दोपहर में 10 नए संक्रमित सामने आए जो सभी हॉटस्पॉट बन चुके कांजी का हाटा-कानोड़ की हवेली-हेलावाड़ी क्षेत्र के हैं। इससे पहले, सुबह जावरमाइंस क्षेत्र के संक्रमितों को लेकर भी असमंजस हो गया। वहां ऐसे किसी संक्रमित की जानकारी नहीं है। पुलिस सूत्रों ने भी जावद गांव के होने की पुष्टि की है, लेकिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस त्रुटि को सुधारने में देरी हुई और सवा 11 बजे के आसपास सीएमएचओ की ओर से पुष्टि की गई कि दोनों संक्रमित जावद के हैं। सलूम्बर से मिली जानकारी के अनुसार जावद में अलग-अलग परिवार से एक महिला और एक पुरुष पॉजिटिव आए हैं। दोनों एक ही गांव के और परिचित होने के कारण साथ ही मुम्बई से लौटे। बताया जा रहा है कि महिला के ससुर मुम्बई में पॉजिटिव थे, हालांकि अब वे वहां पर पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं और वहीं पर हैं।