views
निम्बाहेड़ा। फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मोत्सव के उपलक्ष में मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अंतर्गत उप जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा परिसर में आज दिनांक 12 मई 2020 को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धूमधाम के साथ मनाया गया l ज्ञात रहे 2020 में कोरोना नामक वैश्विक महामारी मैं नर्सेज संवर्ग निडरता से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए जन सेवा में लगा है, चाहे संविदा कर्मी हो या नियमित नर्सेज l आशा करते हैं कि इसी तरह एक टीम भावना से काम करते हुए इस संकट की घड़ी से बाहर निकल आएंगे l
समारोह में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मंसुरअहमद खान, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीयूष दुबे, जिलाध्यक्ष राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन मुकेश उज्जवल, नर्सिंग अधीक्षक उपजिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा जितेंद्र सिंघवी प्रवक्ता राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन, मनीष तोलंबिया, चंद्रशेखर सोनी, रमेश रायवाल, सीता देवी, एली अम्मा, कैलाश सिंह सोलंकी, सुशील गनावा, पूरन मल रेगर, लोकेश धाकड़, वीर बाला शर्मा, इंदिरा सेन संपत्ति एवं डॉ सुरेश वीरवाल उपस्थित थे