views
जिसको लेकर प्रशासन सजग व सतर्क व सख्त दिखाई दे रहा है
मोहन देशप्रेमी
जावाल। जिले में कोरोना पॉजिटिव का प्रकोप नहीं थम रहा है जिले में फिर तीन पॉजीटिव केस पाये गए । आबूरोड के किवरली में एक व रेवदर के डबाणी में 2 पॉजिटिव केस पाये गए है । जिले में अब तक कोरोना के 14 केस पॉजिटिव होने की सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार ने पुष्टि की है । जानकार सूत्रों के अनुसार जावाल समेत क्षेत्र के पाडीव, मण्डवाडा, गोल, बरलुट, मंडवारिया, देलदर, वराडा, मनोरा, भूतगॉव, जामोतरा, नारादरा, कालन्द्री, चडवाल, कैलाशनगर समेत दर्जनों गाँवो में प्रवासियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है । जिसको लेकर प्रशासन सजग, सतर्क के साथ सख्त हो गया है । बुधवार को चेन्नई से तीन बसों से प्रवासी जावाल पहुंचे । जानकारी मिलते ही उप सरपंच नारायण माली के नेतृत्व में कोरोना वॉरीयर्स टीम ने उनको हॉस्पिटल में डॉक्टर विक्रम सिंह बारड़ की टीम द्वारा स्क्रेनींग करवाया गया । पीईईओ नारायण पुरोहित ने बताया कि शिक्षकों की टीम डोर टू डोर जाकर आने वाले प्रवासियों की सघन सर्वे कर रही है तथा उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारेनटाइन किया जा रहा है साथ ही उनसे 50 हजार का मुचलका भरवाया जा रहा है। कमलेश जीनगर ने बताया कि शिक्षकों की टीम में प्रभुराम सुथार, खेताराम पुरोहित, अमृतदास वैष्णव, विकास आढ़ा, सुशीला कुमारी, चंचल कुंवर, थानाराम पटेल, हरीष पुरोहित, लज्जाराम मीणा, रघुवीरसिंह, अनोप सिंह, सरिता, गीता, रेखा समेत कई शिक्षक व शिक्षिकायें सघन सर्वे में लगे हुए। उधर रात्रि में उप सरपंच नारायण माली व उसकी टीम द्वारा रात्रि गश्त कर बाहर से आने वाले प्रवासीयो पर पैनी नजर रख रहे है ।