23373
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कोरोना संक्रमण के बीच जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग को बड़ी सफलता मिली है संक्रमण की चेन तोड़ने के प्रथम पायदान पर चित्तौड़गढ़ जिला स्थापित हो गया है। जानकारी के अनुसार 9 मई से 12 मई तक निंबाहेड़ा से भेजे गए 837 सैंपल में एक भी संक्रमित नहीं पाया गया है, जो संक्रमण चेन तोड़ने की बड़ी सफलता है। निंबाहेड़ा में उपचारत 59 मरीजों में से 26 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, वही उदयपुर मेडिकल कॉलेज से आए 23 लोगों की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। इन लोगों को चित्तौड़गढ़ के एक निजी रिसोर्ट में क्वॉरेंटाइन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि संक्रमण रोकने और रोगियों के उपचार को लेकर जिला प्रशासन के प्रयास सफल साबित हो रहे हैं।