views
जयपुर। राजस्थान में कोरोना से चार और लोगों की मौत हो गई। ये मौतें अलवर, जयपुर व पाली में हुई। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 121 हो चुकी हैं। राज्य में 201 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन्हें मिलाकर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढक़र 4222 हो गई है। बुधवार रात तक जयपुर में 61, उदयपुर में 33, जालोर में 28, पाली में 27, जोधपुर में 8, सवाईमाधोपुर में 6, कोटा व राजसमंद में 5-5, सिरोही, चूरू व धौलपुर में 3-3, बांसवाड़ा, भरतपुर, डूंगरपुर, नागौर व टोंक में 2-2, अलवर, बाड़मेर, दौसा, जैसलमेर, झुंझुनूं व सीकर में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।
राजस्थान के अलवर स्थित खेरली के कुटीसावदास गांव निवासी 75 वर्षीय महिला रोगी की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जयपुर के रामगंज बाजार स्थित कोलियान कोटजी निवासी एक अन्य 68 वर्षीय पुरुष की भी एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई। जयपुर में ही एक अन्य संक्रमित ने दम तोड़ा। पाली के रामनगर इलाके की 87 वर्षीय महिला रोगी ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में अब तक 2573 मरीज ठीक हो चुके हैं, इनमें से 2344 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1342, जोधपुर में 919, कोटा में 269, उदयपुर में 257, अजमेर में 235, टोंक में 144, चित्तौडग़ढ़ में 142, नागौर में 139, भरतपुर में 121, पाली में 95, बांसवाड़ा में 68 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झालावाड़ व झुंझुनूं में 47-47, भीलवाड़ा में 43, जालोर में 42, जैसलमेर में 41, बीकानेर में 40, अलवर में 32, दौसा में 28, चूरू में 27, राजसमंद में 26, धौलपुर में 24, सिरोही में 14, डूंगरपुर में 13, हनुमानगढ़ में 12, सीकर में 12, बाड़मेर में 8, करौली में 7, प्रतापगढ़ में 4, बारां में 3 संक्रमित हैं।
प्रदेश की राजधानी जयपुर अभी कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां अब विभिन्न इलाकों में मिल रहे संक्रमितों ने चिकित्सा टीमों के लिए नई मुश्किल खड़ी कर दी है। राजधानी में बुधवार को मिले 61 संक्रमित स्वामी बस्ती, मीनापाड़ा, मंडी कहितान, दुर्गापुरा, विश्वकर्मा, माधवनगर, शास्त्रीनगर, कोटपुतली, पुरानी बस्ती, कुंडा चौराहा, गोविन्द नगर, आमेर रोड, कृष्णानगर, रामगंज धाभाईजी का खुर्रा, पानों का दरीबा, वैशालीनगर कृष्णानगर, चांदपोल, मालवीयानगर, आदर्शनगर, बठेरी बस्ती, जवाहरनगर, एमआई रोड, डिस्ट्रिक्ट जेल, चांदी की टकसाल, जेकेलोन हॉस्पिटल, आरडी हॉस्पिटल, लुणियावास, जगतपुरा, भट्टा बस्ती, ब्रह्मपुरी, पांच बत्ती, खातीपुरा, अम्बेडकर नगर, सोढ़ाला मेहनतनगर तथा दुसादनगर इलाके के हैं।