views
राजकुमार मीना
सपोटरा। एक तरफ जहां देश में कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल है वहीं, दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग है जो इस समस्या की घड़ी में पीड़ित लोगों की सेवा कर पूरी ईमानदारी से अपना फर्ज निभा रहे है।उपखंड सपोटरा की ग्राम पंचायत खेड़ला निवासी डां.महेश मीना शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ ने बताया कि मेरी पत्नि डां.ममता घुणावत प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ सामान्य चिकित्सालय सवाईमाधोपुर कोरोना संक्रमण महामारी आइसोलेशन कोरोना वार्ड व कोरोना पीड़ित मरीजों की स्क्रीनिंग कर अपनी 24 घंटे चिकित्सा सेवा दे रहे हैं।प्रथम लोकडाऊन से पूर्व हम मम्मी पापाजी व दोनो बच्चों के साथ सवाईमाधोपुर में रहते थे।लेकिन हम दोनों अस्पताल कोरोना संक्रमित वार्ड व कोरोना स्क्रीनिंग कार्य करते है।इसलिए परिवारजनों के बचाव व हमारे संपर्क में नहीं आने के चलते माता-पिता व दोनों बच्चे आयुष व मोहनित भखण्ड को अपने गांव खेड़ला भेज रखा है।अस्पताल के अलावा चिकित्सा सलाह कोरोना के समय व्हाट्सएप व मोबाईल पर 24 घण्टे देते हैं।ताकि मरीज अधिक समय तक लाकडाऊन की पालना कर सके।परिजन भी ईलाज के दौरान मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमण के खतरे के लिए आगाह तो करते हैं, लेकिन इस विषम हालात में जरुरतमंदोंं के लिए इलाज के एक चिकित्सक होने के नाते उन्हे अपने कर्तव्य पथ पर अड़िग रहकर कार्य करने की प्रेरणा भी देते रहते हैं।