19257
views
views
एजेंसी । जयपुर। राजस्थान में कोरोना से जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी दो महीने के बालक की मौत हो गई। इसके साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 122 हो गई। राज्य में गुरुवार सुबह 66 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें उदयपुर में 20, नागौर में 16, जयपुर में 13, जोधपुर में 7, सीकर में 3, अजमेर व जालोर में 2-2, कोटा, अलवर, करौली में 1-1 नया कोरोना संक्रमित मरीज मिला। इन्हें मिलाकर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढक़र 4394 हो गई है।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1355, जोधपुर में 926, उदयपुर में 277, कोटा में 270, अजमेर में 237, नागौर में 155, टोंक में 144, चित्तौडग़ढ़ में 142, भरतपुर में 121, पाली में 95, बांसवाड़ा में 68 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झालावाड़ व झुंझुनूं में 47-47, जालोर में 44, भीलवाड़ा में 43, जैसलमेर में 41, बीकानेर में 40, अलवर में 33, दौसा में 28, चूरू में 27, राजसमंद में 26, धौलपुर में 24, सीकर में 15, सिरोही में 14, डूंगरपुर में 13, हनुमानगढ़ में 12, बाड़मेर व करौली में 8-8, प्रतापगढ़ में 4, बारां में 3 संक्रमित हैं।
प्रदेश की राजधानी जयपुर अभी कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। जयपुर के बाद जोधपुर व उदयपुर में सर्वाधिक संक्रमित मिलने का सिलसिला बना हुआ है। प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलों में रोजाना बड़ी संख्या में मिल रहे नए संक्रमितों की वजह से चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ गई है। प्रदेश में 1 लाख 94 हजार 683 नमूनों की जांच में 4394 संक्रमित मिले हैं, जबकि 4 हजार 164 नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में गुरुवार सवेरे तक कोरोना के 1697 एक्टिव केस हैं। बाहर से राजस्थान आ चुके प्रवासियों में से अब तक 177 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें सर्वाधिक 32 संक्रमित पश्चिमी राजस्थान के पाली जिले से हैं।