views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जूटे पुलिसकर्मियों की जांच के लिए सैंपल लेने के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला जहां कोरोना के युद्ध में जुटे योद्धा दूसरे योद्धाओं का तालियां बजाकर हौसला बढ़ा रहे थे, वहीं सैंपल लेने वाली मेडिकल टीम भी आंखों ही आंखों में संक्रमण की रोकथाम में कंन्धे से कंधा मिलाकर योगदान देने वाले पुलिस कर्मियों का आभार प्रदर्शित कर रही थी। दरअसल लंबे समय से पुलिस कर्मी हॉटस्पॉट और अन्य स्थानों पर अपनी सेवाएं दे रहे थे इसी को लेकर आज अन्य लोगों के साथ पुलिस कर्मियों का भी सैंपल लेने की योजना बनाई गई, पुलिसकर्मी चित्तौड़ी दरवाजे पहुंचे तो कोतवाली थानाधिकारी व सदर थानाधिकारी फूलचंद टेलर के नेतृत्व में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सैंपल जांच के लिए पहुंचे, जहां पुलिसकर्मियों ने सैंपल लेने वाले चिकित्सा कर्मियों, चिकित्सकों और सेवा में जुटे कार्मिकों का तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया, वहीं मेडिकल टीम ने भी इन पुलिसकर्मियों का इस जंग में कंधे से कंधा मिलाकर योगदान देने के लिए आंखों ही आंखों में आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। यहां पुलिसकर्मियों के साथ ही अन्य लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे ताकि प्रभावी ढंग से रोकथाम के दिशा में कार्य किया जा सके।