views
शिवगंज पंचायत समिति के ग्राम पंचायत केसरपुरा का मामला
सीधा सवाल।शिवगंज। शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित केसरपुरा ग्राम पंचायत के बाहर कार्यालय के समीप गांव के मुख्य प्रवेश मार्ग का ये हाल है कि आम रास्ते में फैली गंदगी के आलम से ग्रामीणों का निकलना निकलना मुश्किल हो गया है। आसपास में रहने वाले फैलती दुर्गंध के कारण घरों में रहना दुभर हो रहा है। ग्राम पंचायत कार्यालय के बाहर और आस-पास गंदगी फ़ैली प्रतीत हो रही हैं। लेकिन ग्राम पंचायत के ग्राम विकासअधिकारी और सरपंच द्वारा ध्यान नहीं देने से गंदगी आम रोड पर जमा हो रही है। एक तरफ कोरोना -कोविद19 को लेकर ग्राम पंचायत क्षेत्र व नगरपालिका क्षेत्र साफ-सफाई को लेकर पूरा ध्यान रखा जा रहा है। लेकिन गुरुवार को जैसे ही हमारे संवाददाता ग्राम पंचायत केसरपुरा पहुंचे तो गांव के सुंदरता पर दाग लगाने वाली तस्वीर बयां करती नजर आई।
साफ-सफाई को लेकर स्थानीय प्रशासन नहीं ले रहा रूचि
ग्राम पंचायत केसरपुरा में बाहर गंदगी का आलम जमा हुआ पडा है।गंदगी के पास ही उप स्वास्थ्य केंद्र और पटवार भवन भी मौजूद। इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन साफ-सफाई को लेकर रुचि नहीं ले रहा है एवं स्वच्छ भारत अभियान की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है।


