3192
views
views
सिरोही | कोरोना महामारी (कोविड -19 ) के चलते सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार लोगो को घरो मे रहने व बेवजह वाहन लेकर बाहर नहीं आने को कहा जा रहा है, परन्तु कई लोग सरकारी नियमो की अवेहलना करने से बाज नहीं आ रहे है | कालंद्री थाना अंतर्गत पुलिस चौकी सिलदर प्रभारी हेड कॉंस्टेबल नरेन्द्र सिंह ने सिलदर मुख्य बस स्टैण्ड पर बेवजह घूमते दुपहिया वाहन चालकों पर नकेल कसी | नरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार सवेरे अनावश्यक रूप से रोड पर दुपहिया वाहन लेकर घूमते पाये गए करीबन 11 वाहनों के चालान काट कर उन्हें सील कर दिया |