views
सिरोही | जिले के सीमावर्ती हालीवाड़ा कस्बे मे गुरुवार को 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की पुष्टि होते ही गांव मे हड़कम्प मच गया | कोरोना पॉजेटिवो की सुचना मिलते ही प्राथमिक स्वास्थय केंद्र मेर मांडवाड़ा चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार व मेल नर्स रुस्तम सर्वे करने वाली टीम के लिए आवश्यक सामग्री मास्क, हेंड गलब्स, सेनेटाइजर, सर्वे फार्मेट व थर्मल स्क्रीनिग मशीन लेकर अविलम्ब हालीवाड़ा पहुंचे, जहा पर सरपंच शांतिलाल पुरोहित से मिलकर सर्वे करने वाली टीम का गठन कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए | सिरोही आरसीएचओ डॉ. राकेश कुमावत व डिप्टी हेल्थ परिवार कल्याण डॉ. महेशसिंह गौतम ने भी तत्काल हालीवाड़ा पहुंच कर चिकित्सको, नर्सेज, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ आशा सहयोगनियो व अध्यापको को घर -घर जाकर सर्वे व थर्मल स्क्रीनिंग करने के आदेश जारी किए | वही स्थानिय ग्राम पंचायत ने शीघ्रता पूर्वक गांव के हरेक गली मोहल्लो मे सेनेटाइजर का छिडकाव किया |
-कस्बे को किया सील
हालीवाड़ा कस्बे मे गुरुवार को 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की पुष्टि होते ही सिरोही एसडीएम के आदेशानुसार कालंद्री थाना अधिकारी ने पुरे कस्बे को सील करके कर्फ्यू लगा दिया | कर्फ्यू लगने के बाद गांव मे आने वाले सभी मार्गो मे कंटीली झाडिया डालकर व प्रवेशित मुख्य मार्गो मे बांस के बाम्बु लगाकर बंद कर दिया गया है | गांव मे प्रवेश करने वाले मुख्य मार्ग पर पुलिस ने चैक पोस्ट लगाकर गांव मे आने जाने वालो पर दिन रात निगरानी रखी जा रही है |