11949
views
views
पिंडवाड़ा( सिरोही)। सिरोही जिले के पिंडवाड़ा उपखंड क्षेत्र के दो गांंव में एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए सामने आए हैं। जिसमें पिंडवाड़ा उपखंड क्षेत्र के भीमाना गांव में एक व खाखरवाडा गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से अब तक सिरोही जिले में कुल कोरोना संक्रमित 24 हुए।यह सीएमएचओ डॉक्टर राजेश कुमार ने दी जानकारी।