16107
views
views
निम्बाहेड़ा। नगर के मेवाती मोहल्ले में नोमान स्टोर के सामने मध्यरात्रि एक मकान का छज्जा गिर गया, गनीमत यह रही कि मध्यरात्रि होने से कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार छज्जा गिरने की आशंका मकान मालिक को पहले से ही थी इसलिए कर्फ्यू के चलते नगर पालिका को 2 दिन पूर्व ही इसकी सूचना दे दी गई थी कि समय रहते छज्जे को हटा दिया जाए ताकि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हो। वहीं दूसरी मंजिल का छज्जा भी गिरने की कगार पर है जिसे समय रहते हटा दिया जाय नहीं तो अनहोनी हो सकती है।