17577
views
views
भीलवाड़ा। एजेंसी। भीलवाड़ा जिले में पांच दिनों की शांति के बाद शनिवार को कोरोना के 6 और संक्रमित केस सामने आये है। इनको मिलाकर अब इनकी संख्या बढ़कर 49 हो गयी है। इनमें से 37 मरीज ठीक होकर अस्पताल से जा चुके हैं। छहों को जिला चिकित्सालय के कोरोना वार्ड में भती कर उपचार प्रांरभ कर दिया है। मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डा. राजन नंदा ने बताया कि ये सभी छहों प्रवासी है। ये एकांतवास में थे। इनका उपचार प्रांरभ कर दिया है। इनमें रायपुर के दिनेश चंडावत, किशनलाल(कोट) और सुरेश, सहाड़ा का गोपाल गाडरी, करेड़ा का राजू रावल व मांडल का अखिलेश मीणा है। सीएमएचओ डा. मुश्ताक खां ने बताया कि मांडल का अखिलेश मीणा ट्रक चालक है। मंडी के कार्य से दिल्ली आता जाता था। शेष तीन मुंबई, एक महाराष्ट्र व एक सुरत से आये थे। इनकी कान्टेक्ट हिस्ट्री ली जा रही है।