views
-पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
-सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व पुलिस प्रशासन पहुंचे मोके पर
-आग लगने के कारणों का पता नहीं चलने पर पुलिस जुटी गहनता से जांच में
हितेश रावल
सीधा सवाल।कैलाशनगर।निकटवर्ती मनादर व जुब्लीगंज के बीच जंगल में रविवार देर रात्रि भयानक आग लगने से लोगों में अफरा तफ़री मच गई। हवा के साथ ही आग जंगल मे तेजी से फैलती गई। जिससे दूर-दूर तक उसकी लपते दिखाई देने लगी। देखते ही देखते आग ने अपना भयानक विकराल रूप ले लिया फायर ब्रिगेड व टेक्टर टेंकरों के पानी से देर रात तक आग बुझाने की कोशिशें होती रही। सूचना के बाद पुलिस प्रशासन भी पहुंचे मौके पर पुलिस चौकी कैलाशनगर शैतान सिंह व इन्द्र सिंह मीणा के पूछताछ में पूर्व उपप्रधान राजेंद्र रावल के मुताबिक आग लगने का कारण पता नही चला है।आग को काबू पाने में फायर ब्रिगेड टीम व मनादर सरपंच सुमित्रा देवी रावल, उपसरपंच मुकेश पुरोहित, पूर्व उपप्रधान राजेंद्र रावल, जगदीश पुरोहित, दिनेश पुरोहित, राजू रावल, भगाराम माली, प्रकाश ,अचलाराम सुथार जुब्लीगंज व मनादर के स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में सहयोग किया।