views
सिरोही।अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश संयुक्त सचिव मोहरसिंह सलावद ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर। शिक्षा विभाग में रोस्टर रजिस्टर संधारित करने के बाद पदोन्नति करने की मांग की है। संयुक्त सचिव सलावद ने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी अध्यापक से वरिष्ठ अध्यापक एवं वरिष्ठ अध्यापक से प्राध्यापक सहित अन्य पदो पर सत्र 2020_21 की डीपीसी की तैयारियां की जा रही है एवं कई विषयों की सूची जारी करके आपत्ति मांगी जा रही है। जबकि राज्य सरकार की ओर से सभी विभागों को निर्देश दिए गए की रोस्टर रजिस्टर संधारित करने के बाद ही डीपीसी की जाए लेकिन राज्य सरकार की ओर से आदेश देने के बाद भी शिक्षा विभाग में बिना रोस्टर रजिस्टर संधारण की पालना किए बिना लगातार पदोन्नति सूचियां जारी की जा रही है जिससे आरक्षित वर्गो के शिक्षकों की कितने पद रिक्त है पता नहीं चलेगा एवं डीपीसी से वंचित रह जायेगे इसलिए ऐसी पदोन्नति को तत्काल प्रभाव से रोका जाएं तथा रोस्टर रजिस्टर का संधारण करवाकर पदों के आकलन के अनुसार ही डीपीसी कराने का श्रम करें।